Saksham Yojana Balance Check हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 नवंबर 2016 को बेरोजगार युवाओं के लिए सक्षम योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को हरियाणा सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
आज हम आपको हरियाणा सक्षम योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कैसे चेक कर सकते हैं हरियाणा सक्षम योजना स्टेटस।
क्या है हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं में फैली निराशा को खत्म करना है और उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से कुछ सहायता राशि दी जाती है।
इतना ही नहीं उम्मीदवार को उनकी पढ़ाई के आधार पर उचित नौकरी भी दी जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत कोई भी पढ़ा लिखा बेरोजगार उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इस योजना का उद्देश्य हरियाणा में बेरोजगारी को कम करना है।
इसे भी पढ़ें: Har Chhatravratti Yojana: सभी छात्रों को सरकार देगी ₹14000 सालाना छात्रवृत्ति, ऑनलाइन करें आवेदन!
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई युवा सक्षम योजना के तहत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होने जरूरी है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 3 वर्ष तक का लाभ दिया जाता है।
इस योजना के तहत केवल हरियाणा का ही निवासी आवेदन कर सकता है।
जिस उम्मीदवार के परिवार की सालाना आय ₹3 लाख रुपए से कम है वही इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा सक्षम योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर लोगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने योग्यता का चयन करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको चेक बॉक्स विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसे भी पढ़ें: Haryana Kaushal Rojgar Nigam Yojana: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ऑनलाइन करना होगा आवेदन!
अब आपके आगे हरियाणा युवा सक्षम फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा।
कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
अगर आपने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई सक्षम योजना के तहत आवेदन किया है और आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल पर ही आसानी से स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सक्षम युवा योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद लोगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको अपना आधार नंबर या एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना का स्टेटस दिखाई देगा।
यहां आप स्टेटस को चेक कर सकते हैं।