Haryana Kaushal Rojgar Nigam Yojana: हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक योजना को शुरू किया है, जिसका नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सरकार की तरफ से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने यह योजना आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाले भर्तियों में होने वाले भ्रष्टाचार और ठेकेदारी को खत्म करने के लिए शुरू की है।
अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको कौशल रोजगार निगम योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या होगी आवेदन प्रक्रिया।
हरियाणा सरकार ने शुरू की कौशल रोजगार निगम योजना
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य है आउटसोर्सिंग भर्ती में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करना है और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। कौशल रोजगार निगम से हरियाणा में बेरोजगारी से काफी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: PMEGP Loan Yojana: पीएमईजीपी लोन योजना के तहत मिलेगा 50 लाख का लोन!
शिक्षित युवा जो नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें एक प्लेटफार्म मिलेगा जहां वह ऑनलाइन भर्ती के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल के माध्यम से योग्य नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। हरियाणा में इस योजना को 1 नवंबर 2021 को शुरू किया गया था।
किन-किन विभाग में मिलेंगे नौकरी के अवसर
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना के तहत उम्मीदवार को तकनीकी शिक्षा विभाग, पशुपालन और डेयरी विभाग, पर्यटन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Mukhymantri Protsahan Yojana: सरकार विद्यार्थियों को देगी ₹75000 प्रोत्साहन राशि शुरू की नई योजना!
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
कौशल रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत बेरोजगार व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक पोर्टल https://hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाना होगा और यहां सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
इस पोर्टल पर आवेदन फार्म को भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा।
Hi sir my jode sir please please help me sir 🙏🙏🙏🙏👋💯💯
I am arun chauhan. From village jatoli.districk Palwal.state haryana pin code 121107.
Sir mera ek question h…. Jiske ghar me govt. Job h or jo b. A, b. Ed, m. A kri hui woman candidate h…. Sir unka kya kasooor h vo ladies to berojgaar h… Unka no. Kyo nhi aa skta hkrn me… CET bhi qualified HTET bhi… Bs family ID me income 500000/- dikhne pr un ladies ka naam hi cut is list se…. Pta nhi criteria hi thik nhi h…. Kya fayda itni pdhai ka… Isse to acha betiyo ko pdhao hi mt… Haryana se bahar koi jaane nhi deta haryana me naukri me gdbadi ka pta hi nhi chlta… Kya system chal rha h…