Niradhar Anudan Yojana: केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार ने भी लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई हैं। महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं और बच्चों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाओं का संचालन किया है।
आज हम आपको महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई निराधार अनुदान योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस योजना का उद्देश्य लोगों की आर्थिक सहायता करना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
अगर आप भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई निराधार अनुदान योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस योजना के बारे में बताने वाले हैं। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इस योजना के तहत आवेदन।
क्या है निराधार अनुदान योजना का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं बच्चों और पिछड़ा समुदाय के लोगों की आर्थिक सहायता के लिए निराधार अनुदान योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदक को ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना को संजय गांधी निराधार अनुदान योजना के नाम से भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Rojgar Nirman Yojana: भारत सरकार ने बेरोजगार लोगों के लिए शुरू की काफी सारी रोजगार योजनाएं!
इस योजना के तहत उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नजदीकी तहसीलदार कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई निराधार अनुदान योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र का होना जरूरी है।
इस योजना के तहत विधवा महिला, विकलांग व्यक्ति, रोगी, अनाथ बच्चे ,उत्पीड़न महिला, जेल में बंद परिवार के मुखिया की पत्नी, अविवाहित महिला जिसकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हो यह सब आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक 15 वर्ष से महाराष्ट्र का निवासी होना जरूरी है।
आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होने चाहिए।
आवेदक के परिवार की सालाना आय 50000 से कम होनी चाहिए।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
अगर आप भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई निराधार अनुदान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आयु प्रमाण पत्र, महाराष्ट्र निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
इसे भी पढ़ें: National Scholarship Portal Status Check: घर बैठे चेक करें अपना स्कॉलरशिप स्टेटस!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई निराधार अनुदान योजना के तहत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां इस योजना से जुड़े आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी तहसील कार्यालय में जाना होगा और यहां इस योजना से जुड़े आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भरना होगा।
सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी को कार्यालय में जमा करवाना होगा। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको सरकार की तरफ से हर महीना ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।