Free Coaching Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं में से एक योजना फ्री कोचिंग योजना है। यह योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फ्री कोचिंग सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत विद्यार्थी बैंकिंग, बीएससी, एसएससी और रेलवे जैसी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग ले सकते हैं। अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई गई इस कोचिंग योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है
आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य और कौन-कौन हो सकता है आवेदन।
बिहार सरकार ने शुरू की फ्री कोचिंग योजना
बिहार राज्य में बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा और कोचिंग बीच में ही छोड़ देते हैं। इन होनहार विद्यार्थियों की सहायता के लिए बिहार सरकार ने फ्री कोचिंग योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत 60 सीटें बैंकिंग की तैयारी कर रहे छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्र 6 महीने तक फ्री कोचिंग ले सकते हैं ताकि वह सरकारी नौकरी पाने के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।
इसे भी पढ़ें: PM Free WiFi Yojana: गांव-गांव मिलेगा फ्री इंटरनेट, यहां से जानिए पूरी जानकारी!
जो छात्र कोचिंग के दौरान 75% उपस्थिति दर्ज करते हैं उन्हें सरकार की तरफ से ₹3000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस राशि से विद्यार्थी पढ़ाई के अन्य खर्च उठा सकते हैं।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री कोचिंग योजना के तहत केवल बिहार का स्थान निवासी आवेदन कर सकता है।
आवेदक की आयु 18 साल या उससे अधिक होने जरूरी है।
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिस विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 250000 रुपए से कम है वही लोग इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Student Free Laptop Yojana: इन सभी विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऑनलाइन करना होगा आवेदन!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
बिहार फ्री कोचिंग योजना के लिए विद्यार्थी को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विद्यार्थी को सबसे पहले आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा और फिर इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा
और सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ अटैच करके लिफाफे में डालकर दिए गए पते (प्राक् – परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा – 802301) पर जमा करवाना होगा।