Lakhpati Didi Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2023 को महिलाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की थी, जिसका नाम लखपति दीदी योजना था। इस योजना का उद्देश्य देश की तीन करोड़ से अधिक महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹500000 तक का ऋण दिया जाता है। इस ऋण से महिलाएं कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। इस योजना के तहत मिलने वाले ऋण पर महिला को कोई ब्याज देने की जरूरत नहीं है।
अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको लखपति दीदी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है लखपति दीदी योजना
लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाएं सरकार से ₹500000 तक का लोन ले सकती हैं। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर महिला को किसी भी तरह का ब्याज देने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Swayam Loan Yojana: सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की स्वयं योजना, घर बैठे मिलेगा एक लाख का लोन!
इस लोन की राशि से महिला कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती है। इस योजना के तहत देश की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को केवल 5 लाख का ऋण ही नहीं बल्कि प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
महिला व्यावसायिक प्रबंध, कृषि, पशुधन विकास आदि के लिए प्रशिक्षण ले सकती है। साथ ही महिलाओं को मंत्रालय और संस्थाओं द्वारा चलाई गई योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
लखपति दीदी योजना के तहत भारतीय नागरिक महिला आवेदन कर सकती है।
इस योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती है।
महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी जरूरी है।
जिन महिला के परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम है वही इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
महिला के परिवार से कोई भी व्यक्ति सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
लखपति दीदी योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने हैं। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Student Free Laptop Yojana: इन सभी विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऑनलाइन करना होगा आवेदन!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
लखपति दीदी योजना के तहत महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिला को आधिकारिक वेबसाइट https://lakhpatididi.gov.in पर जाना है और वहां जाकर आवेदन फार्म को भरना है। सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा।
ऑफलाइन आवेदन के लिए महिला को नजदीकी बाल विकास केंद्र में जाना होगा। यहां महिला को सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ जमा करवाना है। इसके बाद महिला को एक रसीद लेनी है।