Masik Bhatta Yojana: हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों के फायदे के लिए एक और नई योजना को शुरू किया है। यह योजना मासिक भत्ता योजना है। हरियाणा में बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करते हैं।
इन विद्यार्थियों की विद्या सहायता के लिए ही हरियाणा सरकार ने मासिक भत्ता योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से मासिक भत्ता दिया जाता है। यह भत्ता छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग है।
अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मासिक भत्ता योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं क्या है मासिक भत्ता योजना का उद्देश्य और कौन-कौन है इस योजना के लिए पात्र।
क्या है मासिक भत्ता योजना का उद्देश्य
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मासिक भत्ता योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करना है। इस योजना के तहत हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे भी पढ़ें: SC, ST, OBC Scholarship Yojana: आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलेगी 48,000 की स्कॉलरशिप!
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मासिक भत्ता योजना के तहत केवल पहले से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत छात्र और छात्राओं को अलग-अलग मासिक भत्ता राशि दी जाती है। अगर आप सरकारी स्कूल में कक्षा एक से पांच के विद्यार्थी हैं तो आपको इस योजना के तहत 75 से डेढ़ सौ रुपए का मासिक भत्ता दिया जाएगा।
1 से 5 की कक्षा के सभी लड़कों को 75 रुपए प्रति महीना और लड़कियों को 150 रुपए प्रतीक महीना आर्थिक भत्ता दिया जाएगा, वही कक्षा 6 से कक्षा 8 में पढ़ने वाले लड़कों को प्रति महीना सो रुपए और लड़कियों को प्रति महीना ₹200 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह भत्ता विद्यार्थियों के खाते में हर 3 महीने में ट्रांसफर किया जाएगा।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मासिक भत्ता योजना के तहत केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार से कम होनी जरूरी है।
बीपीएल परिवार के विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है।
ऐसे भी पढ़ें: Haryana Free Plot Yojana 2025: हरियाणा फ्री प्लॉट योजना के तहत सबको मिलेगा मुफ्त प्लॉट, जल्दी करें आवेदन
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मासिक भत्ता योजना के तहत आवेदन कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्कूल का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा राज्य की मासिक भत्ता योजना के तहत विद्यार्थी ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावक को नजदीकी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा और यहां इस योजना से जुड़ी जानकारी हासिल करनी होगी।
साथ ही इस योजना से जुड़े आवेदन फार्म को लेकर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को कार्यालय में जमा करवाना होगा। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको सरकार की तरफ से मासिक भत्ता दिया जाएगा।