Shilpi Samriddhi Yojana: हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। इस योजना का नाम शिल्पी समृद्धि योजना है। इस योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को सरकार की तरफ से ₹50000 तक का लोन दिया जाता है।
इतना ही नहीं आवेदक को सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी भी दी जाती है। अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज के खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको शिल्पी समृद्धि योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और क्या है इस योजना का उद्देश्य।
हरियाणा में शुरू हुई शिल्पी समृद्धि योजना
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई शिल्पी समृद्धि योजना का उद्देश्य हरियाणा के अनुसूचित जाति के कारीगरों को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। हरियाणा में एक बड़ा समुदाय असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक है।
ऐसे भी पढ़ें: Aadhar Card Link PAN Card: अब ऐसे घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें, इस आसान तरीके से!
इन लोगों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार ने और भी काफी सारी योजनाएं चलाई है। शिल्पी समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति के कारीगरों को छोटा व्यवसाय कुटीर उद्योग हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए₹50000 की लोन राशि दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवार को 50% सब्सिडी भी मिलेगी।
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन
शिल्पी समृद्धि योजना के तहत केवल हरियाणा का स्थाई निवासी आवेदन कर सकता है।
इस योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होने जरूरी है।
आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होने चाहिए।
किन-किन दस्तावेज की जरूरत
शिल्पी समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति, प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावे शामिल है।
ऐसे भी पढ़ें: Ration Card Loan Yojana: राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 10 लाख का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां साइन इन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब एक नई विंडो खुलेगी जहां पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
इसके बाद सेवा के लिए आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।