Savitribai Phule Scholarship Yojana: केंद्र सरकार की तरह झारखंड सरकार ने भी छात्राओं के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से₹40000 की छात्रवृत्ति दी जाती है। झारखंड सरकार इस साल इस योजना में 9 लाख छात्राओं को शामिल करने वाली हैं। अगर आप भी झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किस किसको मिलेगी यह छात्रवृत्ति।
इसे भी पढ़ें: PAN Card Mobile Number Update: अब घर बैठे करें पैन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट!
क्या है सावित्रीबाई फुले स्कॉलरशिप योजना
यह योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है जिसके तहत छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस नई योजना को शुरू किया है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से ₹40000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह 40000 की राशि छात्राओं को पांच किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
यह योजना शुरू होने से छात्राओं की शिक्षा में बढ़ोतरी हुई है और ड्रॉप आउट में काफी कमी आई है। अभी तक इस योजना के तहत 207296 आवेदन स्वीकार किए हैं। इस साल सरकार इस योजना के तहत 9 लाख छात्राओं को जोड़ने वाली है।
कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता
झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत छात्राओं को कुल ₹40000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि पांच किस्तों में बांटी जाएगी। आठवीं कक्षा की छात्राओं को 2500, 9वीं कक्षा की छात्राओं को 2500, 10वीं की छात्राओं को 5000, 11वीं की छात्राओं को 5000, 12वीं की छात्राओं को भी ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Axis Bank se Loan Kaise Le: घर बैठे मिलेगा लाखों का लोन, नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर!
यह पैसा सीधा छात्रा के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। इतना ही नहीं इस योजना के तहत 18 वर्ष की आयु के बाद पहचान पत्र बनने पर छात्र को ₹20000 की आर्थिक सहायता एक साथ दी जाएगी। इन पैसों से छात्रा अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकती है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
सावित्रीबाई फुले स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं उठा सकती हैं।