Lado Lakshmi Yojana Bank Account Verification: हरियाणा सरकार ने हरियाणा की महिलाओं के फायदे के लिए लड़ो लक्ष्मी योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीना ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी होना जरूरी है।
अगर आपके पास फैमिली आईडी नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं अगर आपके पास फैमिली आईडी है तो आपको फैमिली आईडी से जुड़े बैंक अकाउंट को वेरीफाई करवाना जरूरी है। आईए जानते हैं कैसे करवा सकते हैं फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट चेक।
फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट को अपडेट करना हुआ जरूरी
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं के लिए फैमिली आईडी एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। फैमिली आईडी के अंदर बैंक अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है। आप सब की जानकारी के लिए बता दे की अब फैमिली आईडी के बैंक अकाउंट को वेरीफाई करवाना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें: LPG Gas Subsidy Status Check: सभी लोगों को मिली एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी, ऐसे करें चेक!
अगर आपने अपनी फैमिली आईडी के बैंक अकाउंट को अपडेट नहीं करवाया है तो आपको लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको फैमिली आईडी में बैंक खाता जोड़ने और अपडेट करना जरूरी है। आप घर बैठे अपनी फैमिली आईडी के बैंक अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
फैमिली आईडी में बैंक खाता वेरीफाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में फैमिली आईडी, पंजीकृत मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी शामिल है।
क्या होगी फैमिली आईडी में बैंक अकाउंट वेरीफाई करने की प्रक्रिया
अगर आपकी फैमिली आईडी में आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई नहीं है और आप इसे वेरीफाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहला नागरिक डाटा सत्यापन पोर्टल पर जाना होगा।
अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन वेरिफिकेशन विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन ऑप्शन दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें: Free Aadhaar Update: आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर घर बैठे मोबाइल से फ्री में करें अपडेट!
अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको फैमिली आईडी दर्ज करके गेट मेंबर विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको सभी सदस्य के नाम दिखाई देंगे। आपको जिस सदस्य का बैंक अकाउंट वेरीफाई करना है उस सदस्य के नाम पर क्लिक करना होगा।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा। अब आपको सिलेक्टेड मेंबर के बैंक अकाउंट की डिटेल को दर्ज करना होगा, साथ ही बैंक पासबुक की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करना होगा। यह सब करने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाएगा।