How to Close Bank Account Online: नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप लोगों का किसी भी बैंक में खाता खुला हुआ है, और उसे खाते को बंद करना चाहते हैं, तो अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए आवेदन पत्र मांगा जाता है. तो इस पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र का आपको नमूना उपलब्ध करवाने वाले हैं. जिसके सहायता से आसानी से आप बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं.
और शाखा प्रबंधन को पत्र लिखने का सही तरीका क्या है?इसकी चर्चा विस्तार पूरा करने का प्रयास करेंगे. तो जिन लोगों को खाता बंद करने का आवेदन पत्र लिखना है. उनको धैर्य पूर्वक इस पोस्ट को अवश्य पढ़ना है. जिसके बाद आवेदन पत्र लिखना आसानी से सभी सीख जाएंगे
आवेदन पत्र का प्रारूप हिंदी मे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(अपने बैंक का स्पष्ट नाम हिंदी में)
(शाखा का पूरी एड्रेस)
तिथि
विषय: बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र!
महोदय,
सविनय निवेदन है, कि मेरा नाम (अपना पूरा नाम यहां दर्ज करें) है तथा आपके बैंक के शाखा का ख़ाताधारक हूं!
मेरा खाता संख्या =अपना खाता संख्या यहां भरें)है मैं कुछ कारणों से इस खाते को उपयोग करना नहीं चाहते हैं. अतः आपसे यह निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने की कृपा करें. तथा इसके साथ अटैच पासबुक, एटीएम कार्ड तथा चेक बुक को जरूर स्वीकार करें.
आपका आभारी रहूंगा!
धन्यवाद
आपका विश्वाशी
(पूरा नाम यहां दर्ज करें)
(अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें)
(पूरी एड्रेस दर्ज करें)
सिग्नेचर करें)
जरूरी डॉक्यूमेंट
आपका पासबुक प्राप्त हुआ एटीएम कार्ड उपलब्ध होने पर चेक बुक चालू मोबाइल नंबर चालू ईमेल आईडी पैन कार्ड इत्यादि दस्तावेज
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
आवेदन पत्र को बिल्कुल स्पष्ट और साफ सुथरा भर रहा है.
सभी जानकारी को सही-सही आवेदन पत्र में भरना है. पासबुक एटीएम चेक बुक एवं इत्यादि स्टेज को अटैच करना नहीं भूलना है.
अपना सिग्नेचर आवेदन पत्र में साफ – साफ करना है.
खाता बंद करने की पूरी प्रक्रिया क्या है?
ऊपर के पैराग्राफ की सहायता से आवेदन पत्र लिखने की पूरी जानकारी प्राप्त कर लिए हैं अब यहां पर खाता बंद करने की पूरी प्रक्रिया क्या है इसकी चर्चा विस्तार से करने जा रहे हैं.
पूरी तरह से खाता को बंद करने के लिए अपने बैंक के नजदीकी शाखा में चले जाना है.
एवं आवेदन पत्र को ऊपर बताए गए माध्यम से सही-सही भर देना हैm
इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को आवेदन पत्र में संलग्न कर देना है.
इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक शाखा में जमा कर देना है.
और आवेदन की पुष्टि प्राप्त कर लेना है.
अतः इस प्रकार से बैंक खाता आसानी से आवेदन पत्र लिखकर बंद कर सकते हैं.