Har Ghar Har Garihni Yojana: केंद्र सरकार की तरह हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना हर घर हर ग्रहणी योजना है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर बहुत कम कीमत पर दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाने से होने वाली परेशानियों से राहत दिलाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अगर आप भी हर घर हर ग्रहणी योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर।
क्या है हर घर हर ग्रहणी योजना
हरियाणा सरकार ने महिलाओं के फायदे के लिए इस योजना को शुरू किया है। अभी भी हरियाणा के कुछ गांव में महिलाएं ऐसी हैं जो अपने परिवार के लिए खाना बनाने का काम चूल्हे पर करती हैं जिससे महिलाओं को काफी सारी बीमारियां हो जाती हैं और वातावरण भी प्रदूषित होता है।
इसे भी पढ़ें: One Student One Laptop Yojana: इन सभी विद्यार्थियों को 2025 में मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन!
इसी समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने हर घर हर ग्रहणी योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाता है। महिलाएं 1 साल में 12 गैस सिलेंडर ले सकती हैं।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
हर घर हर ग्रहणी योजना के तहत केवल हरियाणा की मूल निवासी महिला आवेदन कर सकती हैं।
महिला का परिवार बीपीएल कैटेगरी में आना जरूरी है।
जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है वही इस योजना का लाभ उठा सकती है।
आवेदक के पास फैमिली आईडी का होना जरूरी है।
आवेदक के पास पीएम उज्जवला योजना के तहत एक वैध गैस कनेक्शन होना जरूरी है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
हर घर हर ग्रहणी योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में परिवार पहचान पत्र, गैस कनेक्शन कॉपी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट शामिल है।
इसे भी पढ़ें: गरीब परिवार के लोगों को सरकार की तरफ से मिलेगी ₹101000 की आर्थिक सहायता, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर हर ग्रहणी योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओं को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाना होगा।
महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा
और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।
अगर महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होगी तो सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर की सहायता दी जाएगी।