Graduation Pass Scholarship Aadhar Seeding Status 2025: ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप आधार सीडिंग स्टेटस तुरंत करें चेक?

Graduation Pass Scholarship Aadhar Seeding Status 2025: नमस्कार मेरे प्यारे मित्रो, जितने भी छात्राओं ग्रेजुएशन पास आप हो चुकी हैं, तो Graduation Pass Scholarship Aadhar Seeding Status 2025 के अंतर्गत ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाह रही होंगी, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक हो अर्थात जुडा हो.

साथ ही बहुत ही बड़ी खुशखबरी देना चाहूंगा कि सभी छात्राओं के डाटा छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर अपलोड करने के प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है लगभग 90% डाटा अपलोड भी हो चुका है, 100% डाटा छात्राओं का जैसे ही अपलोड होता है तो सभी छात्राओं ग्रेजुएशन पास छात्रवृत्ति के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकती हैं और फॉर्म जमा करने के पश्चात स्कॉलरशिप की राशि प्राप्त कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: MMJKY Scholarship Yojana: विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री शिक्षा का लाभ, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया!

ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप आधार सीडिंग स्टेटस चेक करना क्यों है जरूरी

ग्रेजुएशन पास हो चुकी सभी लड़की लोगों को ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप आधार सीडिंग स्टेटस चेक करना जरूरी है क्योंकि यदि आपका बैंक खाता में आधार सीडिंग नहीं रहेगा तो ग्रेजुएशन पास छात्रवृत्ति की राशि खाते में नहीं प्राप्त होगी इसलिए स्टेटस के माध्यम से पता लगा सकते हैं कि बैंक खाते में आधार सीडिंग लिंक है या नहीं है साथ ही यह चेक करने के लिए केवल और केवल आधार नंबर और इससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता है.

ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप आधार सीडिंग स्टेटस कैसे करें चेक

Graduation Pass Scholarship Aadhar Seeding Status 2025 को ऑनलाइन के माध्यम से चेक करने के लिए सर्वप्रथम वेबसाइट पर चले जाने की जरूरत है।

इसके बाद होम पेज पर आ जाना है।

अब “Get Aadhaar” सेक्शन में दिए गए “Check Aadhaar Status” विकल्प का चयन कर लेना है।

जिसके बाद डिवाइस के स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा।

तो इस पेज में दिए गए “Bank Seeding Status” बटन पर क्लिक कर देना है।

नया पेज ओपन हो जाने के बाद सही-सही आधार नंबर भरना एवं कैप्चा कोड को भरना है।

अब ओटीपी सत्यापन हेतु “Login With OTP” बटन पर क्लिक करना है।

एवं ओटीपी दर्ज करके सत्यापन भी करना आवश्यक है।

इतना कर लेने के बाद आधार सीडिंग स्टेटस सफलतापूर्वक स्क्रीन पर दिख जाएगा।

उपयुक्त स्टेटस के माध्यम से ग्रेजुएशन पास हो चुकी सभी छात्राओं सफलतापूर्वक बिना किसी भी परेशानी का सामना किए हुए Graduation Pass Scholarship Aadhar Seeding Status 2025 चेक कर सकती है और पूरी पूरी लाभ ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: SBI Bank New Rules: SBI अकाउंट वाले ध्यान दें, बदल गए 5 बड़े नियम – जल्दी करें ये काम!

आधार सीडिंग बैंक में ऑनलाइन कैसे करें

आधार से बैंक में ऑनलाइन करने के लिए वेबसाइट पर चले जाना है।

जिसके बाद “Consumer” बटन पर क्लिक करना है।

एवं “Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)” बटन का चयन कर लेना है।

नए पेज में दिए हुए “Request for Aadhaar Seeding/Deseeding” बटन पर क्लिक कर देना है।

जिसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा,

जहां आधार नंबर दर्ज करना है।

एवं सीडिंग विकल्प का चयन करना है.

इसके बाद बैंक सेलेक्ट करना है।

और अकाउंट नंबर के साथ सभी आवश्यक जानकारी भरकर चेक बॉक्स ✅ करना है।

अंत में सबमिट करना है.।

नोट :- ऑनलाइन बैंक के आधार सीडिंग करने में कोई समस्या आ रही है तो ऑफलाइन बैंक में जाकर आधार सीडिंग कर सकते हैं।

अन्य सरकारी योजनाएं यहां से देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon