Aadhar DOB Limit Cross Problem Solved : आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड की जरूरत हर जगह होती है। ज्यादातर डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है।
सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बहुत बार आधार कार्ड के अंदर दर्ज डिटेल में कुछ गलतियां हो जाती हैं जिससे व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी आधार कार्ड में बार-बार डिटेल सही करवाने पर भी आधार एनरोलमेंट अधिकारी से गलतियां हो जाती हैं।
ऐसे में आपके आधार कार्ड पर लिमिट क्रॉस शो होने लगता है, यानी अब आप अपने आधार कार्ड में दोबारा करेक्शन नहीं करवा सकते हैं। आज हम आपको आधार कार्ड लिमिट क्रॉस सॉल्यूशन से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं लिमिट क्रॉस होने के बाद भी कैसे हम आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ को चेंज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Photo Update Rules: आधार कार्ड में फोटो कब अपडेट करवाना चाहिए, जानें नया नियम क्या कहता है!
आधार कार्ड में जन्मतिथि को कितनी बार चेंज करवा सकते हैं
UIDAI के दिशा निर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को केवल दो बार ही चेंज करवा सकता है। अपने नाम को दो बार और जेंडर को एक बार चेंज करवा सकता है। व्यक्ति आधार कार्ड में पत्ते को बार-बार बदल सकता है।
अगर हम जन्मतिथि या नाम को दो बार से ज्यादा बार अपडेट करवाते हैं तो आधार कार्ड अपडेट में लिमिट क्रॉस शो होने लगता है। आज हम आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम लिमिट क्रॉस सॉल्यूशन को लेकर आपको बताने वाले हैं।
आधार कार्ड लिमिट क्रॉस अपडेट
अगर आपको अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि या फिर अपने नाम को दो बार से ज्यादा बार चेंज करवाना है और चेंज करवाने पर आधार कार्ड लिमिट क्रॉस आ रहा है तो आपको दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
इससे आप आसानी से अपने डेट ऑफ बर्थ या नाम को चेंज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Correction Form 2025: आधार कार्ड में हुई गलती को ठीक करने के लिए भरना होगा करेक्शन फॉर्म!
यहां होम पेज पर लोगिन पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करना होगा। अब आपको सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा। अब आपका पेज लॉगिन हो जाएगा। अब आपकी स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सर्विसेज ओपन हो जाएगी।
अब आपको अपडेट Your आधार पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आधार कार्ड से संबंधित फार्म खुलेगा। यहां आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।
अब फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवाना होगा। अब आपको अपना नाम, जेंडर, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ आदि की लिमिट क्रॉस होने पर करेक्ट करवाने के लिए इस फॉर्म को भरना होगा और आपको कुछ वैलिड डॉक्युमेंट को फॉर्म के साथ लगाना होगा।
अब आपको फॉर्म के नीचे सिग्नेचर करना होगा और इस फॉर्म को और सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को आधार सेंटर जाकर जमा करवाना होगा और साथ ही अपना ओरिजिनल आधार कार्ड ले जाना होगा।
यहां से आपको आधार एनरोलमेंट रसीद को लेना होगा। इस प्रकार आप लिमिट क्रॉस होने पर अपनी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।