HSSC CET Registration 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हर साल की तरह इस साल भी लाखों उम्मीदवार HSSC CET टेस्ट के आवेदन का इंतजार कर रहे है। आप सबको बता दे की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग CET 3 साल के लिए मान्य होता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से 50000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने का फैसला किया है ।
अभी इस नोटिफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। इस बार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां के जाएगी। इसके लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in पर जाना होगा और वहां आवेदन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने होगी।
कब होगा HSSE CET परिक्षा का नोटिस जारी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के नोटिफिकेशन को लेकर खबर आई थी कि यह नोटिफिकेशन दिसंबर के अंत तक जारी किया जाएगा। लेकिन अभी इस नोटिफिकेशन की तिथि को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह नोटिफिकेशन अगले साल जनवरी या फरवरी में जारी किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी एचएसएससी वेबसाइट https://hssc.gov.in पर दी जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद ही परीक्षा तिथि का ऐलान किया जाएगा। परिक्षा तिथि के 15 दिन पहले ही उम्मीदवार का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है ।
एचएसएससी की परीक्षा ऑफलाइन मोड़ से आयोजित की जाती है जिसे अलग-अलग दिन अलग-अलग जगह पर आयोजित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: SSC MTS Result 2024; रिजल्ट डेट हुई कन्फर्म, ऐसे ऑनलाइन कर सकते है परिणाम चेक!
क्या होती है एचएसएससी सीईटी परीक्षा
हरियाणा में किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए पहले उम्मीदवार को एचएसएससी सीईटी परीक्षा को पास करना जरूरी है ।हरियाणा में इस परीक्षा के तहत ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्तियां की जाती है। यह परीक्षा दसवीं पास उम्मीदवार दे सकता है। इस परीक्षा में 18 वर्ष से 42 वर्ष तक का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाती है ।
जो विद्यार्थी यह परीक्षा पास करता है उसकी परीक्षा की वैलिडिटी 3 साल की होती है यानी उसे उम्मीदवार को 3 साल तक दोबारा यह परीक्षा देने की जरूरत नहीं है ।अगर उम्मीदवार परीक्षा में कुछ बदलाव चाहता है तो वह दोबारा परीक्षा दे सकता है ।
कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा, साथ ही उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह सब करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा। भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर रखना होगा।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
एचएसएससी सीईटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को ₹500 और SC/ST/EWS उम्मीदवार को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।