Rashtriy Pashu Dhan Mission Yojana: केंद्र सरकार ने भारत में पशुधन को बढ़ाने के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं में से एक योजना राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना है। इस योजना का उद्देश्य बैकयार्ड पोल्ट्री और छोटे जुगाली करने वाले लोगों की आर्थिक सहायता करना है।
आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आप सब की जानकारी के लिए बता दे की पशुधन क्षेत्र में विकास करने के लिए 10 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है इस योजना के तहत आवेदन और कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता।
क्या है राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना
भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना को तीन भागों में बांटा गया है। पहला भाग में भेड़ बकरी सूअर और देसी मुर्गी को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे भाग में फीड और फोल्डर विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है। इसमें फीड बीज उन्नत बीज के उत्पादन को लेकर इकाइयां बनाई जाएगी और विस्तार को शामिल किया गया है।
तीसरे भाग में घातक नव चार और विस्तार को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से सब्सिडी राशि दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: Rojgar Nirman Yojana: भारत सरकार ने बेरोजगार लोगों के लिए शुरू की काफी सारी रोजगार योजनाएं!
कितने मिलती है सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालन करने वाले किसान भाइयों को सरकार के तरफ से 50% सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत पशुपालक 25 लाख से 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना 2014-15 वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी।
इसके बाद इसमें 2021 में संशोधित किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन विकास पशुपालन को बढ़ावा देना है। इस योजना से पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन उपायों को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत पशुपालक मुर्गी पालन के लिए 25 लाख भेड़ व बकरी के लिए 50 लाख सूअर पालने के लिए 30 लाख रुपए की सब्सिडी राशि दी जाती है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
भारत सरकार द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत केवल भारत का मूल निवासी आवेदन कर सकता है।
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने जरूरी है।
निजी व्यक्ति स्वयं सहायता समूह किसान उत्पादक संगठन इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Low Cibil Score par Loan Kaise Le: अब सिबिल स्कोर कम होने पर भी मिलेगा लोन, बस करना होगा ये काम!
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, पशुपालन संबंधित कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइट फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट nlm.udyamimitra.in पर जाना होगा।
यहां इस योजना से जुड़े आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।