Students Akanksha Yojana: हमारे देश में बहुत से विद्यार्थी ऐसी है जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने पढ़ाई का सपना पूरा करने में असमर्थ है। विद्यार्थियों की यही समस्या दूर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने काफी सारी योजनाएं चलाई है।
आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाली है। इस योजना का नाम स्टूडेंट आकांक्षा योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है।
अगर आप भी सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।
क्या है स्टूडेंट आकांक्षा योजना
स्टूडेंट आकांक्षा योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना के तहत जनजाति समुदाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कुछ परीक्षाओं की कोचिंग मुफ़्त दी जाएगी। इस योजना के तहत NEET, AIMS, CLAT, JEE जैसी परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Saksham Yuva Yojana: बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू हुई सक्षम युवा योजना
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार ने मुफ्त कोचिंग के लिए कुछ शहरों को चुना है। इन शहर में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े-बड़े शहर के कोचिंग सेंटर शामिल है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को काफी सहायता मिलेगी।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जिन विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 6 लाख से कम है वही लोग आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले विद्यार्थी को ग्यारहवीं कक्षा में 60% अंक आने जरूरी है।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
स्टूडेंट आकांक्षा योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थी को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेज में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, मोबाइल नंबर शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Uchhtar Shiksha Sahayata Yojana: विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से मिलेगी 10000 की छात्रवृत्ति, ऑनलाइन करें आवेदन!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
Step 1. अगर आप भी विद्यार्थी आकांक्षा योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जनजाति कार्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. यहां आपको MPTAAS विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3. अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको प्रोफाइल पंजीकरण विकल्प दिखाई देगा, यहां आपको दी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
Step 4. अब आपको अलग-अलग प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में आवेदन करने का लिंक नजर आएगा, आप कौन से कोचिंग इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके आवेदन फार्म को भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
Step 5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा।