PF Exit Date Update Process 2025: यदि अगर आप सभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य हैं। तो आप लोगों के लिए नई सुविधा इनके द्वारा प्रदान किया गया है। जो कि हम आप लोगों को इस पोस्ट के द्वारा बताना चाहते हैं कि अब आप लोगों को नया सुविधा के अनुसार अपने EPF खाते में Exit Date अपडेट करने के लिए कहीं नहीं जाना होगा।
आप सभी लोगों को यह अपडेट घर बैठे आसानी से करना होगा। जी हां बिल्कुल आप लोग सही बात सुन पा रहे हैं जो की यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जो कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ चुके हैं। या किसी अन्य नौकरी में शामिल हो चुके हैं। और हम आप लोगों को इस पोस्ट के द्वारा PF Exit Date Update Process 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
यह भी जानकारी आपको प्राप्त करना होगा, कि आखिर यह सुविधा क्यों महत्वपूर्ण है। और नौकरी बदल रहे हैं या पीएफ ट्रांसफर कर रहे हैं, तो आप लोग को Exit Date अपडेट करना जरूरी होगा।
EPFO Exit Date Update क्या है?
EPFO Exit Date Update क्या है? इसकी जानकारी आप लोग को यहां पर ग्रहण करना होगा। जो की ईपीएफ खाते में सभी कर्मचारी नौकरी छोड़ने की तिथि खुद से दर्ज कर पाएंगे।
जो कि यह तारीख वह होती है जब कर्मचारियों ने अपने पिछले नौकरी छोड़ी थी। और इसको अपडेट करना जरूरी होगा, क्योंकि पीएफ का पैसा निकालना और ट्रांसफर करना अपडेट के बिना मुश्किल हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Number Update: घर बैठे आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर को ऐसे करें अपडेट!
Exit Date अपडेट के लाभ
Exit Date अपडेट के बाद पीएफ ट्रांसफर आसान हो जाएगा।
साथ ही साथ PF से पैसा निकालने का सुविधा भी आसान हो जाएगा।
और ईपीएफ खाते का रिकॉर्ड अपडेट हमेशा रहेगा।
एवं यह अपडेट आप सभी लोग घर बैठ कर पाएंगे।
जिसके कारण आप लोगों का समय का बचत होगा।
EPFO अपडेट करने के लिए योग्यता
EPFO अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट ( UAN ) नंबर चालू होना जरूर चाहिए।
आप सभी लोगों के आधार कार्ड से यूनिवर्सल अकाउंट ( UAN ) नंबर लिंक होना जरूरी होगा।
मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक चाहिए।
2 महीना से आप लोगों का नौकरी छूटा होना चाहिए/ अन्य नौकरी में ज्वाइन होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Janam Praman Patra Kaise Banaye: घर बैठे चुटकियों में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाएं, ये है आसान तरीका!
PF Exit Date Update करने की पूरी प्रक्रिया क्या है?
EPFO वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/पर आप सभी लोगों को प्रवेश कर जाना होगा।
UAN तथा PASSWORD का उपयोग करके आप सभी लोगों को पोर्टल पर लॉगिन कर लेना होगा।।
‘Manage’ टैब पर आप सभी लोगों को क्लिक कर देना होगा।
अब ‘Mark Exit’ ऑप्शन का आप सभी लोगों को सिलेक्शन करना होगा।
PF अकाउंट का सिलेक्शन करना होगा।
‘Date of Exit’ के क्षेत्र में नौकरी छोड़ने की तिथि आप लोगों को दर्ज कर देना होगा।
‘Reason for Exit’ क्षेत्र में नौकरी छोड़ने की तिथि आप सभी लोगों को दर्ज कर देना होगा।
‘Request OTP’ पर क्लिक करके सभी लोगों को ओटीपी दर्ज करके सत्यापन कर लेना होगा।
अब Tick करते हुए आप लोगों को ‘Update’ बटन पर दबा देना होगा।
और नया पापा के सामने दिए गए ओके विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
अंत में updated successfully का मैसेज आप लोग को प्राप्त करना होगा।