बैंक डूबने पर अब कितना पैसा मिलेगा वापस: नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों आज के इस वर्तमान समय में निवेश तथा रिटर्न के बहुत सारा ऑप्शन मौजूद हो चुका है, लेकिन इस समय में भी बहुत सारे व्यक्ति लोग अपना अधिक से अधिक रकम बैंक में जमा रखते हैं, बहुत सारे लोग हजारों रुपए, जबकि वही बहुत सारे लोग लाखों रुपए भी बैंक में रखते हैं, साथ ही अलग-अलग बैंक में भी इस वर्तमान समय में अधिकतर व्यक्ति को खाता खुलवा रहे हैं और पैसा जमा कर रहे हैं.
तो सभी व्यक्ति के मन में यह सवाल अवश्य चल रहा होगा कि बैंक डूबने पर आखिर क्या होगा, बैंक डूबने पर कितना पैसा वापस मिलेगा? तो इसी की जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं, कि आज के इस वर्तमान समय में अगर कोई बैंक डूब जाता है तो कितना पैसा आप लोगों को वापस मिलेगा, आखिर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नया नियम क्या कहता है? इसकी चर्चा विस्तार से करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: Home Loan लेने से पहले चेक करें सिबिल स्कोर नहीं तो होगा लाखों का नुकसान!
इंश्योरेंस जमा रकम पर दिए जाते हैं
दोस्तों देश के नागरिक लोग जो भी पैसे बैंक में जमा रखते हैं उन लोगों को जमरा कम पर बैंक के द्वारा इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है RBI के अधीन डिपॉजिट इंश्योरेंस तथा क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के नियम अनुसार बैंक यदि डूब जाता है तो वह पूरे ₹500000 तक का इंश्योरेंस कवर के रूप में दिए जाते हैं जो कि यह पहले एक लाख रुपये था लेकिन इसे आप बढ़ा दिया गया है पुरे पांच लाखों पर अब हो चुका है.
सहकारी समिति पर लागू नहीं यह नियम?
RBI के नियम की बात मानी जाए तो डिपाजिट इंश्योरेंस तथा क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के अधीन कोई बैंक डूबता है तो 5 लाख तक मिलती है जो उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करता है, ₹500000 मिलने का नियम सहकारी समितियां पर लागू नहीं है बैंक डूबने की स्थिति में इसलिए यह पैसा जमा करने वाले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के इस नियम के बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त करें.
आपको बता दे की डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के अंतर्गत सरकारी बैंक निजी बैंक खाते हैं यदि यह डूबता है तो इंश्योरेंस पूरे 5 लाख रुपए का दिए जाएंगे, यह गारंटी सभी ग्राहक को दिए जाते हैं लेकिन इंश्योरेंस के अंडर सहकारी समिति नहीं आती है.
₹5 लाख से ज्यादा जमा होंगे तो आखिर क्या होगा
यदि बैंक में आप लोगों का रकम 5 लाख रुपया से अधिक जमा है तो भी बैंक डूबने पर इंश्योरेंस 5 लाख रुपए ही दिए जाएंगे लेकिन दूसरी तरफ यदि ₹500000 से रकम कम जमा है तो ₹500000 नहीं मिलेंगे केवल जमा की गई रकम मिलेंगे क्योंकि इंश्योरेंस मैक्सिमम 5 लाख रुपया का होता है.
इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या व्यक्ति को हो सकती है जेल, जानें क्या है नियम!
एफडी व बचत खाते में जमा पैसे पर नियम क्या है?
दोस्तों यदि आप लोग भी फिक्स्ड डिपॉजिट में 5 लाख रुपए रखे हैं साथ ही सेविंग खाते में यदि ₹500000 रखे हैं और वह बैंक डूब जाता है तो भी आप लोगों को रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियम के अनुसार केवल और केवल ₹500000 दिए जाएंगे और कम राशि जमा होने पर काम ही राशि दिए जाएंगे.
दो बैंकों में खाते है तो कितने रुपये मिलेंगे
यदि आप लोगों का दो बैंक में खाता है और दोनों बैंक में यदि 5 लाख रुपया से अधिक रकम जमा किए हुए हैं तो बैंक डूब जाता है तो केवल और केवल 5 लाख रुपए दिए जाएंगे लेकिन दोनों बैंक में यदि 5 लाख रुपए से कम जमा किए हैं तो कम जमा किए गए राशि ही बैंक डूबने पर दिए जाएंगे.