Subhadra Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने महिलाओं के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना सुभद्रा योजना है । यह योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 17 सितंबर को शुरू की है। यह योजना पूरे भारत में नहीं बल्कि केवल उड़ीसा राज्य में शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
अगर आप भी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको सुभद्रा योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है यह योजना और कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ।
उड़ीसा राज्य में शुरू हुई सुभद्रा योजना
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर उड़ीसा राज्य में एक नई योजना को शुरू किया है, जिसका नाम सुभद्रा योजना है ।इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सालाना ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।इस योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ।
सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹10000 की राशि सीधा महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि महिलाओं को दो किस्तों में मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 5 साल के लिए शुरू किया है। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 55825 करोड रुपए का बजट तय किया है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
इसे भी पढ़ें: Nirvah Bhatta Yojana; मजदूरों को हर सप्ताह मिलेंगे 2539, आईए जानते हैं कैसे करें ऑनलाइन आवेदन!
किस किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
उड़ीसा राज्य में शुरू की गई सुभद्रा योजना के तहत केवल उन्हीं महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो इस योजना के लिए पात्र हैं।
इस योजना के तहत 21 से लेकर 60 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
कोई भी उड़ीसा की मूल निवासी महिला इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड से जुदा होना जरूरी है।
जिन महिला की परिवार की सालाना आय 250000 रुपए से कम है वहीं महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं ।
जिन महिलाओं की परिवार की सालाना आई 250000 से ज्यादा है यानी जो टैक्स भर्ती हैं उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ।
जो महिला सरकार की किसी योजना के तहत ₹1500 महीना या 18000 सालाना पेंशन के तौर पर लेती हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
अगर कोई महिला किसी स्कॉलरशिप का लाभ उठा रही हैं उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
उड़ीसा राज्य में शुरू हुई सुभद्रा योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ,जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण ,पता प्रमाण ,जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण ,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, हस्ताक्षर शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Dayalu Yojana Haryana: सरकार ने अंत्योदय परिवार के लोगों की सहायता के लिए शुरू, कैसे करें आवेदन!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
सरकार द्वारा चलाई गई सुभद्रा योजना के तहत महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकती हैं ।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को आधिकारिक वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in पर जाना होगा। यहां होम पेज पर अप्लाई Now पर क्लिक करके आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। यह सब करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करना होगा ।
अगर महिला ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है तो आंगनबाड़ी केंद्र ,ब्लॉक कार्यालय ,शहरी स्थानीय निकास कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। महिलाओं को आवेदन फार्म में मांगें गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा और आवेदन फार्म को ध्यान से भरकर पास के ही कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करवाना होगा ।आवेदन फार्म जमा होने के बाद सरकार द्वारा डेटाबेस की जांच की जाएगी। अगर आप द्वारा दिया गया आवेदन सही है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
9369883024 yojna
Job helping