Ration Card Me KYC Kaise Kare Mobile Se: नमस्कार मेरे प्यारे मित्र आपका अगर राशन कार्ड बन चुका है तो राशन कार्ड में केवाईसी करना अनिवार्य है, यह आप लोगों को मालूम होना चाहिए, तो अगर आप कहीं दूसरे जगह रहते हैं जहां पर राशन कार्ड केवाईसी करने की व्यवस्था नहीं है, तो आप लोगों के लिए अच्छी खबर है।
क्योंकि घर बैठे ही सभी लोग आसानी से राशन कार्ड में केवाईसी कर सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से Ration Card Me KYC Kaise Kare Mobile Se के बारे में बताने वाले हैं। जिसके कारण स्मार्टफोन की सहायता से केवाईसी आसानी से पूरी कर सकते हैं।
KYC पूरी को जाने के बाद आप लोगों का राशन कार्ड से नाम नहीं कटेगा, नहीं तो नाम राशन कार्ड से कट जाएगा, साथ ही साथ मुफ्त में आप KYC कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ration Card Split Online: अब घर बैठे बनवा सकते हैं अपना अलग से राशनकार्ड!
राशन कार्ड में केवाईसी मोबाइल से कैसे कर सकते हैं
अगर स्मार्टफोन आपके पास उपलब्ध है तो ओटीपी के जरिए भी राशन कार्ड में केवाईसी मोबाइल की सहायता से कर सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है लेकिन ओटीपी आने में कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो केवल और केवल चेहरा दिखा कर E KYC संपन्न कर सकते हैं।
यह बात आप लोग बिल्कुल सही बात सुन पा रहे हैं, इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन लोगों का फिंगर काम नहीं कर रहा होगा उनका भी केवाईसी हो जाएगा और जिनका OTP में प्रॉब्लम हो रहा होगा उनका भी केवाईसी हो जाएगा।
मोबाइल से राशन कार्ड की केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया क्या है
Ration Card Me KYC Kaise Kare Mobile Se के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से यहां पर मिलने वाला है तो ध्यानपूर्वक अध्ययन अवश्य करना होगा।
Ration Card Me KYC Kaise Kare Mobile Se के लिए प्ले स्टोर पर चले जाना है।
इसके द्वारा “मेरा ई-केवाईसी” एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
यह एप्लीकेशन भारत सरकार के द्वारा अधिकृत है तो किसी भी प्रकार का इसमें धोखाधड़ी नहीं होने वाला है।
तो एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद सभी जरूरी अनुमति दे देना है ।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Biometric: सभी के साथ आधार कार्ड से हो सकता फ्रॉड, ये उपाय अपनाकर तुरंत बचे!
अनुमति दे देने के बाद एक और एप्लीकेशन जिसका नाम Aadhaar Face RD App है, यह प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद ओपन करके राज्य का सिलेक्शन कर लेना है।
फिर नया पेज ओपन होने के बाद आधार नंबर दर्ज कर देना है।
और सेंड ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेना है।
इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
फिर “Face KYC” विकल्प पर क्लिक करके फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना है।
और यह बॉक्स ग्रीन हो जाएगा तो समझ लीजिए की सफलतापूर्वक केवाईसी हो गया।
अतः इस प्रकार से फिंगर और OTP में प्रॉब्लम होने पर चेहरा दिखा कर राशन कार्ड केवाईसी पूरा कर लेना है और राशन कार्ड से नाम काटने से बचा लेना है।