MP Free Laptop Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप दिया जाता है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं क्या है इस योजना का उद्देश्य और कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
क्या है मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के फायदे के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार 855 करोड रुपए खर्च करेगी। इस योजना के तहत केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक हासिल किए हैं।
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है, साथ ही उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान देना है। इस योजना के तहत मिलने वाले लैपटॉप से बच्चों की कई स्किल इंप्रूव होगी और उन्हें टेक्निकल ज्ञान मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: SWAYAM PORTAL: इस पोर्टल पर सभी सैकड़ो कोर्स मुफ्त में करें और सरकारी सर्टिफिकेट भी पाएं!
कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में 75% से अधिक मार्क्स लाने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं कक्षा के मार्कशीट, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है।
इसे भी पढ़ें: INDMoney App से पैसे कैसे कमाएं हर महीने ₹5000 तक की एक्स्ट्रा कमाई का शानदार मौका!
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको शिक्षा पोर्टल पर लैपटॉप वितरण विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपको 12वीं कक्षा का रोल नंबर भरना होगा और आपने कौन से साल में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है उस साल को चुनना होगा। इसके बाद आपको एक आवेदन फार्म दिखाई देगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा। अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा।