Haryana e-Rickshaw Yojana: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई हैं। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा सरकार ने एक और नई योजना को शुरू करने का ऐलान किया है, जिसका नाम हरियाणा ई-रिक्शा योजना है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने पर सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है। अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
हरियाणा सरकार ने शुरू की हरियाणा ई-रिक्शा योजना
हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए ई-रिक्शा योजना को शुरू किया हैं। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने 692 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के तहत हरियाणा की हजार से अधिक महिलाओं को ई-रिक्शा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Shram Yogi Mandhan Yojana: गरीब परिवार के लोगों को मिलेगी ₹3000 प्रति महीना पेंशन, जानें पूरी योजना!
आवेदन करने वाली महिला को ई रिक्शा खरीदने पर सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी दी जाएगी। इतना ही नहीं महिलाओं को ई रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। यह योजना मुख्य रूप से उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
इस योजना के तहत महिला ई रिक्शा खरीद कर अपना खुद का रोजगार चला सकती हैं और अपने और अपने परिवार के लिए पैसा कमा सकती हैं। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार विधवा महिला और अन्य जरूरतमंद महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
कौन कौन कर सकता है आवेदन
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ई-रिक्शा योजना के तहत केवल हरियाणा की मूल निवासी महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और विधवा महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
इस योजना के तहत 400 बीपीएल महिलाओं, 100 विधवा महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा 500 अन्य महिलाओं को लाभ दिया जाएगा
इसे भी पढ़ें: AICTE Free Laptop Yojana: देश के सभी विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऑनलाइन करना होगा आवेदन!
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
हरियाणा ई रिक्शा योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इन जरूरी दस्तावेज में आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई हरियाणा ई-रिक्शा योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को महिला विकास निगम की वेबसाइट पर जाना होगा और यहां आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा करवाना होगा।