Ayushman Card Through Aadhar Card Online: केंद्र सरकार ने आम जनता की भलाई के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए से अधिक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की सहायता से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आईए जानते हैं क्या होगी डाउनलोड करने की प्रक्रिया।
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना हुआ आसान
भारत की आम जनता को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की सहायता से घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड या राशन कार्ड होना जरूरी है।
आयुष्मान कार्ड बनने के बाद व्यक्ति भारत के रजिस्टर्ड सरकारी और कुछ निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड की सहायता से व्यक्ति लगभग 1300 बीमारियों का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card: आधार कार्ड का इस्तेमाल गलत न हो, UIDAI ने जानकारी दी, लॉक ऐसे लगाए!
कौन-कौन कर सकता है आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन
भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान कार्ड योजना के तहत केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे परिवार जो 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल हुए हैं और जिनके परिवार के सदस्यों की संख्या राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक है वह आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंजीकृत श्रमिक भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार को आधार कार्ड, आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, फैमिली आईडी कार्ड जैसी जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या व्यक्ति को हो सकती है जेल, जानें क्या है नियम!
कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
अब आप अपने आधार कार्ड की सहायता से घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर लोगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब बेनिफिशियरी को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर व आधारनंबर के द्वारा लोगिन करना होगा। अब अपने राज्य, जिला, ब्लाक और गांव का नाम सेलेक्ट करके योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आधार कार्ड नंबर या राशन कार्ड नंबर से लिस्ट में नाम सर्च करना होगा। अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल है तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
डाउनलोड करने के लिए केवाईसी फॉर्म को भरना होगा। आधार नंबर को डालकर ओटीपी प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा। अब आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ Form में डाउनलोड हो जाएगा।