Antyoday Aahaar Yojana Haryana: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2018 में अंत्योदय परिवार के लोगों के फायदे के लिए एक योजना को शुरू किया था, जिसका नाम अंत्योदय आहार योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सरकार की तरफ से पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाता है।
इस योजना के तहत हरियाणा में 127 कैंटीन शुरू की गई है। 127 में से 52 कैंटीन बेस कैंटीन है। इन कैंटीन में प्रतिदिन लगभग 27000 श्रमिकों को पौष्टिक भोजन दिया जाता है। अगर आप भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय आहार योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
आज हम आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ और कहां-कहां खुली है कैंटीन।
हरियाणा सरकार ने शुरू की अंत्योदय आहार योजना
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई अंत्योदय आहार योजना के तहत श्रमिकों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा सरकार ने मोबाइल इकाइयों की भी व्यवस्था की है। मोबाइल इकाई पर हरियाणा की सभी कैंटीन की जानकारी दी गई है जिससे श्रमिक आसानी से अपने नजदीकी कैंटीन का पता लगा सकते हैं।
शुरुआत में हरियाणा सरकार ने इस योजना के तहत 100 कैंटीन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। अब हरियाणा राज्य में कुल 127 कैंटीन खुल गई है। इन कैंटीन पर महिला और पुरुष दोनों ही श्रमिक कम मूल्य पर पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकते हैं। श्रमिक अपने फोन से श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपनी नजदीकी कैंटीन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Yuva Udan Yojana: बेरोज़गार युवाओं को हर महीने मिलेगा ₹8500 रूपये का भत्ता, सरकार ने की घोषणा!
हरियाणा में 52 है बेस कैंटीन
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई अंत्योदय आहार योजना के तहत कुल 127 कैंटीन खोली गई है जिनमें से 52 कैंटीन बेस कैंटीन है। बेस कैंटीन वह कैंटीन होती है जिसके अंदर रसोई की व्यवस्था की जाती है और जहां भोजन पकाया जाता है।
हरियाणा में खुली 52 कैंटीन ऐसी हैं जिनमें रसोई की व्यवस्था है, वहीं बची हुई 75 कैंटीन केंद्रीय रसोई में पकाए जाने वाले भोजन से चलाई जाती है। इन 75 कैंटीन में 39 वैन और 9 ई रिक्शा द्वारा आवंटित स्थलों पर भोजन वितरित किया जाता है।
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इन कैंटीन पर न केवल कम दाम में भोजन उपलब्ध किया जाता है बल्कि यहां स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों को रोजगार भी दिया जाता है।
कितने लोगों को मिलेगा खाना और कहां-कहां खुली है कैंटीन
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत करीब 27000 श्रमिकों को प्रतिदिन भोजन दिया जाता है। यह कैंटीन ज्यादातर कार्य स्थलों और प्रमुख औद्योगिक के पास बनाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक कैंटीन का लाभ उठा सके।
इस योजना के तहत करनाल में चार, सोनीपत में नौ, यमुनानगर में पांच, गुरुग्राम में 31, फरीदाबाद में 15, नूंह में पांच, पानीपत में 9, अंबाला में चार, पंचकूला में चार कैंटीन संचालित की गई है।